ईद मिलन कार्यक्रम : राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय का आसिफ मंसूरी के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया।


आज शामली में दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला तैमूर शाह गुलशन नगर पर हाजी जहूर हसन जी के आवास पर ईद मिलन समारोह हुआ जिसमें  हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय का आसिफ मंसूरी के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया। इस मौके

पर हमारे देश ओर पूरे विश्व में चल रही वेशिविक कोरोना महामारी जैसी खतरनाक बिमारी के विनाश के लिए दुआएं हुई इस दोरान हाजी जहूर हसन जी ने सभी देशवासियों से अपील की है मास्क ओर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे शासन ओर प्रशासन का सहयोग करे अपने घर के आस

पास गरीब बेसहारा लोगों की मदद करें इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने सभी मुस्लिम भाइयो को ईद की बधाई दी और कहा सभी मिलजुलकर भाईचारा बनाये रखे हम हर समय आपकी सेवा में लगे है इस दौरान ,आरिफ मंसूरी, फुलमियाँ सिद्दीकी, नदीम अहमद,फरीद, सलमान,जावेद,आरिफ पहलवान ,विनीत शर्मा , शुभम्, सोनू, गुल्लू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment