रामबाग के टेढ़ी बगिया स्थित कान्हा उपवन गौशाला में गौमाता की दुर्दशा की खबर मिलने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गौशाला जाकर देखा तो।
वहाँ कई गायें मरणासन्न स्थिति में थीं और न खाने को दिया गया न पीने को पानी कार्यकर्ताओं ने कुछ जाकर गौमाता को पानी पिलाया।
और कई गौमाता मरी पड़ी थीं।
गौशाला प्रभारी का कहना था
की नगर निगम में सूचना करने के बाद भी, कोई मदद नही होती।
मजबूरन अंतिम संस्कार भी नही हो पाता।
कई गायों को कुत्ते भी नोच रहे थे।
मोके पर कई आलाधिकारियों को सूचना दी गयी।
कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम से गाड़ी मंगाकर घायल गायों को इलाज के लिए पीएफए भिजवाया गया।
और मृत का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान महानगर गौशाला सम्पर्क प्रमुख गोपी माहौर, अर्जुन राठौर,नरेश माहौर, राहुल कुशवाहा,आकाश बघेल,शिवम माहौर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment