ग्राम निगरानी समिति की बैठक में लोगो से किया आह्वान


बड़का।पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़का में निगरानी समिति की एक बैठक ग्राम प्रधान रामभजन की अध्यक्षता में हुई जिसमे ग्राम में कोरोना महामारी के विषय विचार विमर्श किया गया। ग्राम प्रधान राम भजन ने सैनिटाइजर 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, साबुन से बार-बार हाथ धोने

का आह्वान लोगों से किया। बैठक का संचालन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़का के प्रधानाध्यापक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हारून अली मनव्वर ने कहा कि ज्यादा जरूरी काम से ही घर से निकले, कोई भी 18 साल से ऊपर का व्यक्ति वैक्सीन लगवाए बिना ना रहे। घर के आसपास

साफ सफाई रखें गर्म पानी का प्रयोग करें हल्का भोजन कोई संदिग्ध व्यक्ति बुखार आदि का मिले इसकी सूचना ग्राम निगरानी समिति को दे। गांव में प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर कराया जा रहा है। गंदा पानी इकट्ठा ना होने दें जिसमें मच्छर पैदा हो।

बैठक में ग्राम सचिव प्रिंस जैन, एएनएम नीरज कुमारी, लेखपाल वंश नारायण यादव, जसवीर सिंह पूर्व प्रधान, विजयपाल, मास्टर रणवीर सिंह, मा0 समर अहमद, अनीता देवी सफाई कर्मी, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष जाकिर मलिक, रश्मि, शिवानी विश्वकर्मा, अली हसन चौधरी प्रबंध समिति सदस्य डॉक्टर मैनपाल कश्यप आदि थे।

No comments:

Post a Comment