कैबिनेट मंत्री ने जिला केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु दिए 50 लाख रुपए


6 लाख रुपए ऑक्सीमीटर की खरीद को लेकर दिए

कुल 56 लाख रुपया विधायक निधि से निर्गत करने को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा में जनपद शामली के जिला मुख्यालय पर एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी निधि से 50 लाख रुपये निर्गत करने को लेकर जिलाधिकारी शामली को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि वह 50 लाख रुपये तत्काल प्रभाव से जिला मुख्यालय पर एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु व इसके अतिरिक्त 6 लाख रुपये की धनराशि स्वास्थ विभाग को उपलब्ध कराने के लिए


कहा गया है। आपको बता दें शामली जनपद में अब तक अपना कोई ऑक्सीजन प्लांट नहीं है, जिसको लेकर योगी सरकार  काफी गंभीर है, इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को एक पत्र लिखकर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु अपनी विधायक निधि से 50 लाख  रुपये  निर्गत किए जाने को कहा है। साथ ही कहा है कि जनपद में उनकी विधायक निधि से 6 लाख रुपए ऑक्सीमीटर की खरीद के लिए तुरंत निर्गत किए जाने को कहा है।

No comments:

Post a Comment