शामली हिंदू वाहिनी जिला शामली परिवार द्वारा हनुमान प्रकट उत्सव हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया और बजरंग बली बाबा से शीश झुका कर देश से कोरोना वायरस को खत्म करने की मन्नत मांगी गई l


हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार के पदाधिकारीयो ने अपने ही निवास स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हनुमान प्रकट उत्सव हो श्रद्धा व विधि पूर्वक  मनाया इस अवसर पर बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह काल खंडे जिला संयोजक, अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर राणा, प्रदीप  नीरवाल, अनुज गोयल ,अमित गर्ग, अनुराग गोयल ,अरुण वशिष्ठ, विक्की कुमार, आशीष निरवाल, लोकेश योगी, मनोज रूहेला, उपेंद्र दिवेदी, राजेश गुप्ता, अमरीश शर्मा, वरुण भारद्वाज, डॉ राजेंद्र सिंह बालियान ,शिवदत्त शर्मा, मांगेराम नामदेव आदि ने अपने घरों में ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देश से कोरोनावायरस को खत्म करने की राम भक्त हनुमान जी से प्रार्थना कीl

No comments:

Post a Comment