पिछले वर्ष 2020 में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना नामक वायरस ने दुनियां के अनेक देशों में महामारी आपदा का रूप धारण कर लिया , जिनमें भारत भी शामिल है , चाहे इसको कुदरत की मार कहें या किसी देश द्वारा सोची समझी साजिश , जब धरती पर पाप , अत्याचार
, अपराध बढ़ जाता है , तो इनको तहस नहस करने के लिए कुदरत अपना रूप दिखाती है और फिर संसार में ऐसी आपदाएं आती हैं , जैसे कोरॉना महामारी ने सारी दुनिया को हिला कर रख दिया दुनियां के देशों की अर्थव्यवस्था को चर मरा कर रख दिया , इस महामारी ने इंसान को इंसान से जोड़ दिया , साथी हाथ बढ़ाना ,फिर सिलसिला शुरू हुआ
मदद का ऐसी भावना एक दूसरे के प्रति जीवन में कभी किसी ने नहीं देखी , सारे देश के एनजीओ, सामाजिक संगठन, धार्मिक संस्थाने सरकार के साथ इस कदर खड़े हुए कि देश के हर कोने में रहने वाले गरीब , बेरोजगार , बेसहारा लोगों को आर्थिक , सहायता और खाद्य सामग्री , आदि सेवा पंहुचाते रहे ,देश जानता को सेवा के भाव से संकट
की घड़ी का एहसास न होने दिया , इस बात को स्वयं मा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने शब्दों में कह चुके है , मुझे यकीन नहीं था इस महामारी में मेरे देश की इतनी बड़ी संख्या में एनजीओ सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और धार्मिक संस्थाने सरकार के साथ मदद में एक साथ आ जाएंगे , , जिसमें हम सरकारी कर्मचारी , पुलिस , नर्स ,डॉक्टर सफाई
कर्मचारी आदि को भी सैल्यूट करते है जो देश के लोगों की सेवा में हर समय तात्पर्य रहे , अब तो मा मोदी जी अब तो इन लोगों की सेवाओं पर यकीन हो गया कि देश में हर आपदा जैसे महामारी के युद्ध में सरकार के साथ देश के लोगों की सेवा में यही एनजीओ सामाजिक संगठन कार्यकर्ता और धार्मिक संस्थानें आगे आगे आएंगे , नेता नहीं वह मलाई खाने आगे आएंगे ,जो उन्हें सरकार द्वारा मिलेगी
🙏🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सत्य मेव जयते
इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष
क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
No comments:
Post a Comment