आज बुढाना में सर्व खाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान के आवास पर स्वर्गीय सर्व खाप मंत्री चौधरी कबूल सिंह जी की 30 वी पुण्यतिथि पर हवन एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया क्या हवन में सभी खापों चौधरियों एवं थानेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी आहुति दी एवं गोष्ठी में स्वर्गीय चौधरी कबूल सिंह जी द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला सभी वक्ताओं द्वारा उनके विषय में जानकारी दी गई बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत द्वारा चौधरी कबूल सिंह जी द्वारा अवस्था को जीवित करने के लिए जीवन भर किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ता उम्र का व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया साथ ही साथ टिकैत ने यह भी कहा कि आज ख्वाब अवस्था जिस स्थिति में वह सब छोरे कबूल सिंह जी की देन है जा आज हमारे सामने का व्यवस्था का वजूद बचाए रखने का सवाल है वही देश के सामने विकट समस्या जो केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण खड़ी हुई है उससे निपटने की भी है आज जो जन आंदोलन चल रहा है जिसको सरकार केवल किसान आंदोलन कह कर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है और प्रयास कर रही है कि टुकड़ों में बट जाए सभी भारतवासी लेकिन यह सब के स्वाभिमान वजूद का आंदोलन है जिसको हर कीमत पर जीतना हीं होगा सभी खाप चौधरी एवं थानेदारों से आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया
वहीं गोष्ठी में बोलते हुए कुंडू का उत्तर प्रदेश के चौधरी उपेंद्र चौधरी ने कहा कि चौधरी कबूल सिंह हम सब के आदर्श थे और हम सब को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर खा समझता को मजबूत करना होगा और रही बात आंदोलन की यह आंदोलन किसानों का नहीं यह आम जन का आंदोलन है आने वाली नस्लों का आंदोलन है उनके वजूद और पेट का आंदोलन है आम आदमी के जीवन से जुड़ा सबसे बड़ा आंदोलन है यदि किसी अनहोनी के चलते इस को मारा जाता है तो आने वाली नस्लें हमें माफ नहीं करेगी इसलिए इस आंदोलन को हमें किसी भी कीमत को झुका कर हर कीमत पर जीतना ही होगा हम सबको कसम खाने चाहिए कि जब तक आंदोलन को हम ही जीतेंगे आने वाली नस्लों को उनका हक नहीं दिलाएंगे और गरीब के पेट को भोजन का निवाला की व्यवस्था नहीं होगी हमारी एमएसपी की व्यवस्था के साथ-साथ तीनों काले कानून वापस नहीं होगे तब तक यह हक वजूद और इंसाफ स्वाभिमान का यह आंदोलन बदस्तूर चलता रहेगा इस अवसर पर सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान के साथ-साथ निरवाल खाप चौधरी चौधरी राजबीर सिंह बेनीवाल खाप चौधरी अमित बेनीवाल देशवाल का चौधरी राजेंद्र सिंह जी के पुत्र शणवीर एवं बत्तीसा खाप चौधरी उदयवीर जी के पुत्र अजय पवार की चौधरी गजेंद्र इलाहाबाद अहलावत बुडि यान खाप के चौधरी सचिन बुडियान पवार खाप के चौधरी धर्मवीर पवार लाठियानी आप चौधरी के साथ-साथ अन्य को काफी के दावेदार भी मौजूद रहे सभी ने गोष्ठी में अपने विचार रखे और संचालन डा विकास पवार ने किया
No comments:
Post a Comment