आज का सच, देश की जनता राम भरोसे : बी एस बेदी


आज देश के नाजुक हालातों को देख कर  , दिल में दहकती ज्वाला को बाहर निकाल कर , देश के उन नेताओं को बार बार कोसने पर मजबूर  होता हूं, जिनके हाथों में देश  का सिस्टम   चर मरा रहा है , देश में हर तरफ कोरोना महमारी ,से लोग तड़प तड़प कर  बिना इलाज के अपनों की आंखो के सामने मर रहे हैं ,   और अपने बेचारे डॉक्टर के आगे लाचार बने इलाज के लिए गुहार लगा रहे हैं ,और डॉक्टर ओक्सीजन बैड आदि की व्यवस्था न होने का हवाला देकर  मना कर रहे हैं , यह बात में किसी की सुनी सुनाई नहीं  कह रहा हूं यह देश के हालात और सिस्टम बयान कर रहा है   और स्वम आप बीती जब मेरे परिचित के भाई को कानपुर नगर में कोविड  के मरीज पीयूष तिवारी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराने को लेकर दिनांक 20/4/21 को रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर  फोन आया  , कि कानपुर में एक प्राईवेट हॉस्पिटल में बाहर पड़ा है ओक्सीजन लगाकर कोई बैड नहीं न इलाज  और उसको देख भी नहीं जा रहा  फिर हमने अपने संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा और कानपुर प्रवक्ता रमेश सिनहवानी को मरीज की हेल्प करने को निर्दिष्ट किया दूसरे दिन मैने मदद के लिए कानपुर संसद ,  मेयर प्रदेश के दो मंत्रियों को और   सांसद  मेयर को फोन किया लेकिन किसी ने फोन ही नहीं उठाया  ,दर्जा प्राप्त मंत्री मेरे मित्र रविशंकर हावेलकर जी ने हमारे बताने पर फोन किया  था उनके फोन पर भी मरीज को कोई इलाज नहीं मिला प्रयास उन्होंने फिर भी किया था , मरीज की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही  उसके बाद ना जाने हमने कितनी बार हमने  कानपुर जिलाधिकारी को  हर अधा घंटे बाद फोन किया और  शाम 6 बजे के बाद तक भी कोई श्री मान जी से संपर्क नहीं कराय गया उनका  पी आर ओ बार बार वहीं उठता रहा कि अभी सर मीटिंग में है ऐसी कौनसी मीटिंग थी जो 10 बजे से रात 9 बजे तक भी मदद मिलना   तो दूर   ,बात तक नहीं हुई , हमने  1076 सी एम हेल्प लाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई , नतीजा जीरो निकला   फिर कोविड कंट्रोल रूम में फोन किया एंबुलेंस के लिए शाम दूसरे दिन शाम  तक कोई एंबुलेंस नहीं भेजी , सीएमओ का फोन ही नहीं उठा ,  उसके बाद हमने फिर मरीज का हाल जानने के लिए प्राईवेट हॉस्पिटल फोन किया ,  जानकारी मिली याहा से भेज दिया  उसके बाद  प्राईवेट हॉस्पिटल  से महिला डॉक्टर प्रबंधक फोन कर के हमको धमकी देती है आप हमारे डॉक्टरों को  क्यों फोन कर रहे हो और आप होते कोन हो , मेरे पति को पहुंच ऊपर तक है , आपको बाद में देखूंगी ,  इसी तरह महिला डॉक्टर ने प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा को धमकाया  ,  क्या योगी सरकार ऐसे हॉस्पिटल प्रबंधकों पर कार्यवाही करेगी  या ऐसे ही इन सैतानो का जनता के प्रति अत्याचार करने के लिए हौंसला बढ़ाती रहेगी  ए दास्तां आप बीती बता रहा हूं , वैसे तो सारा देश में मौतों मंजर देखा जा रहा है , देश व राज्यों की सरकारों से आम आदमी चीख चीख  कर सवाल पूछ रहा है ,  देश में महामारी से लड़ना जरूरी था या चुनावों का लड़ना जरूरी था , जब आपको पता है देश में महामारी ने घातक रूप ले लिया तो चुनावों को क्यों नहीं रद्दा किया आपके पास चिकत्सा संसाधन नहीं थे तो क्यों नहीं व्यवस्था की  ,  इस से यह पता चलता कि देश की सरकारों को नज़रों में चुनावों के आगे आम आदमी की जान की कीमत कुछ भी नहीं , आज देश में हर कोई राम भरोसे पर जी रहा है , क्योंकि देश के नेता आम जनता के रक्षक नहीं , भक्षक यमराज बनकर कुर्सी पर बैठे है। 

  जागो मेरे प्यारे वतन के लोगो जागो ,   

आज भी अगर नहीं जागे तो आने वाला कल अंत है  

जय हिन्द

बी एस बेदी 

राष्ट्रीय अध्यक्ष 

क्रांतिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन🙏🌹🇮🇳

No comments:

Post a Comment