मेरी बेटी मेरा अभिमान प्रेरक प्रदेश की है पहचान


 महिला दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे  महिला चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने मिलाओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करते हुए समझाया की आप सभी शिक्षा के मंदिर मे बैठी है और शिक्षा हर समस्या का समाधान है । इसके लिए आप बेटा और बेटी

में जरा भी भेद न करें । अब लड़कियां हर छेत्र मे आगे बढ़ रही है उनकी प्रतिभाओ को दबाने के बजाए उन्हें भी खुला आसमान दे । प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने चौपाल मे उपस्थित सभी महिलाओ, अध्यापिकाओ और रसोइमाताओ  को शपथ दिलाई की बेटियो के जन्म पर ख़ुशी मनाएंगे और बेटियो की शिक्षा सशक्तिकरण और स्वावलम्बन के लिए तन मन धन से समर्पित होकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण मे योगदान देंगे। मेरी बेटी मेरा अभिमान, प्रेरक प्रदेश की है

पहचान । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने सभी माताओ को प्रेरणा लक्ष्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की ये सभी लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त करने है इसके लिए भी आपके सहयोग की अति आवश्यकता है की आप अपने बच्चों को समय पर हर दिन स्कूल भेजें । विद्यालय मे महिलाओ के मनोरंजन के लिए झूले का इंतजाम भी किया गया था । झूला झूलने और जलपान ग्रहण करने के बाद धन्यवाद के साथ चौपाल का समापन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment