राजनीतिक और राजनीतिक लड़ाई के साथ था आज भैंसवाल पंचायत में बत्तीसा खाप के असली चौधरी और नकली चौधरी की खींचतान के चलते भैंसवाल पंचायत से खाप चौधरियों ने बनाई दूरी--- अमित बेनीवाल


आज जनपद शामली के ग्राम भैंसवाल में पुलिस द्वारा किसानों के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमा के विरोध में एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया किसान महापंचायत जहां किसान आंदोलन को लेकर चर्चाओं में रही वही एक और खाप पंचायतों को लेकर भी चर्चा में रही यहां कुछ  खाप चौधरियों ने इससे राजनीतिक बताकर दूरी बनाई वहीं कुछ  खाब चौधरी को असली चौधरी और नकली चौधरी के बीच की खींचतान भी मान रहे थे आपको बता दें गांव भैंसवाल बत्तीसा खाप का मुख्यालय भी है जहां बत्तीसा खाप के चौधरी उदयवीर सिंह पवार गांव में चौधरी  सूरजमल भी बत्तीसा खाप के ही स्वयंभू चौधरी हैं आज किया पंचायत इस महीने से भी खास ठीक ही क्योंकि मुख्यालय पर हो रही थी यहां उदयवीर सिंह जी ने पंचायत को राजनीति  बता कर पंचायत से दूरी बनाए वही उनके पुत्र अजय ने किसान होने के नाते पंचायत में निभाई भूमिका यही कारण था कि उक्त पंचायत में सर्व  खाप मंत्री सुभाष बालियान बालियान खाप के चौधरी  नरेश टिकट गठवाला खाप के बाबा हरकिशन मलिक देशवाल खाप के बाबा राजेंद्र देशवाल अहलावत खाप के बाबा गजेंद्र  अहलावत निर्मल का भारत के चौधरी राजवीर सिंह  कुंडू  ख्वाब चौधरी  उपेंद्र कुंडू  के साथ-साथ लगभग दर्जनों खाप चौधरी उपस्थित नहीं रहे क्योंकि सभी खाप चौधरियों का मानना था कि जहां जहां जहां यह पंचायत राजनीतिक है वही अप्रत्यक्ष रूप से नकली चौधरी को असली बनाने का षड्यंत्र भी था और इसी के चलते जगजाहिर भी है कि सूरजमल जी की आस्था लंबे समय से रालोद के साथ रहिए या यूं कहिए कि समय-समय पर  राजनीतिक पार्टी के साथ बदलती रही है इसी के चलते खाप चौधरियों ने बनाई थी इस पंचायत से दूरी जो कि क्षेत्र में बनी रही चर्चा का विषय इसी के चलते बेनीवाल  खाप के चौधरी अमित बेनीवाल ने अपना बयान  जारी करते हुए आज का निर्णय सभी  खाप चौधरी मैंने जो लिया था कि राजनीतिक मंच का हिस्सा नहीं बनेंगे वाकई सराहनीय था जिसकी आज पूरे क्षेत्र में चर्चा भी है

No comments:

Post a Comment