दिव्यांगजनों को किसी भी कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिये साधन उपलब्ध कराये सामाजिक संस्थाएं : अंशुल चौहान


दिव्यांगजनों की सहायतार्थ वर्ष 1997 से पूरे भारत में कार्य कर रही भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन ( रजि0 ) संस्था द्वारा संचालित प्रॉजेक्ट " HALPING HANDS " के चैयरमैन ज़मीर आलम ने आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं सहायक आयुक्त

दिव्यांगजन शामली अंशुल चौहान से भेंट करके दिव्यांगजनों को होने वाली परेशानियों पर विषयों पर चर्चा की जिसमें  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी  श्री चौहान ने बताया कि ज़िले में जगह जगह दिव्यांग प्रमाण-पत्र , आधार कार्ड व अन्य ज़रूरी सरकारी गैर सरकारी कार्यक्रमों में अधिकतर दिव्यांगजनों हेतू आवागमन के लिये उचित यातायात व्यवस्था न होने के कारण यह लोग उन कार्यक्रमों में पहुँच ही नही पाते जिस कारण बहुत से दिव्यांगजन आज भी सरकार द्वारा

चलाई जा रही योजनाओं से वंचित है। HALPING HANDS के चैयरमैन ज़मीर आलम ने कहा कि हमें दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये इनको रोजगार मुहैया कराने और  शादी लायक दिव्यांगजन के रिश्ते कराकर इनकी सामूहिक शादियां कराना व केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं से इनको जागरूक कर योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में संस्था पिछले कई वर्षों से पूरे भारत में कार्य कर रही है। इस मौके पर संस्था के चैयरमेन ज़मीर आलम ने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को नूतन वर्ष की मुबारकबाद व डायरी भी भेंट की

No comments:

Post a Comment