कुंडू खाप उत्तर प्रदेश चौधरी का बड़ा बयान


बेल्ट की नौकरी कर रहे सभी कर्मचारियों से अनुरोध घर वापसी की करें तैयारी  तभी जीत होगी हमारी

✍✍✍✍✍

 आज  कुंडू खाप उत्तर चौधरी व भारतीय किसान सेना प्रमुख उपेंद्र चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने सभी जाति धर्म एवं खाप चौधरियों से अनुरोध किया कि आप अपने परिचित रिश्तेदार बेल्ट की नौकरी करते हैं देश की सुरक्षा सीमा ऊपर करते हैं उन सभी से अनुरोध करें कि यदि वे केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानूनों के विरोध में है और अपने बुजुर्गों के सम्मान के लिए किसानों के अधिकार के लिए  उनकी फसल और नस्ल की लड़ाई में  जहां उनकी बुजुर्ग स्वाभिमान की लड़ाई को दिल्ली के बॉर्डर पर लड़ रहे हैं और वे देश के बॉर्डर पर उसमें निश्चित जीत सुनिश्चित करने के लिए  अनुरोध करें कि किसान आंदोलन की सफलता के लिए जो हमारे लगभग 47 किसान शहीद हो चुके हैं ।

दिल्ली आंदोलन के अंतर्गत उन को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए और इस हिटलर शाही सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए और अपने उन स्वाभिमानी किसानों की वजूद एवं स्वाभिमान की लड़ाई को जीतने के लिए घर वापसी की तैयारी करें जो आज कड़ाके की सर्दी में इस बारिश में दिल्ली की बॉर्डर सभी जन की लड़ाई को लड़ने के लिए डटे हुए हैं आज हम सब का फर्ज बनता है कि इस बार किसान को हारने ना दें यदि इस बार किसान हार गया तो यह मालवानो कि पूरा देश हार गया यह लड़ाई सरकार फिर किसी को आवाज उठाने का अवसर भी नहीं देगी और ना ही कोई आवाज उठाने वाला बचेगा इसलिए आज मैं आवाहन करता हूं सभी से आप अपने परिचितों को प्रेरित करें कि वह नौकरी जो बेल्ट की करते हैं वह छुट्टी ले मेडिकल दे या किसी भी तरीके से अपने घर पहुंचे आपके घर आने से सरकार पर निश्चित दबाव बनेगा और निश्चित रूप से किसानों की जीत होगी यह जीत मात्र किसानों की नहीं जन-जन की जीत होगी या फिर कहना चाहूंगा यदि इस बार किसान हारा तो यह देश हारेगा इसलिए सभी खाप चौधरियों से सभी जाति धर्म के जिम्मेदार व्यक्तियों से अनुरोध है कि बेल्ट के सभी कर्मचारियों को घर बुलाने की तैयारी करें उनको पर करें कि किसान आंदोलन में अपने घर वापसी आ कर शहीद हुए किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि दे

यदि इस बार किसान कामयाब नहीं हुए तो निश्चित रूप से यह पूरे देश का नुकसान होगा मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह लड़ाई मात्र किसानों की नहीं है यह आंदोलन जन आंदोलन लेकिन दुर्भाग्य से मीडिया और सरकार के दुष्प्रचार से ही एवं दुल्हन जय जन आंदोलन बनना चाहिए था वहां केवल किसानों का आंदोलन बन कर रह गया किसान को नुकसान होगा केवल एक बार फसल बेचने में जहां मजदूर व्यापारी शहरों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर में कोई भी हो जिनको रो सामग्री खरीदनी है खाद्य सामग्री या कुछ भी हो गया यदि इन पर अंबानी अडानी जैसे लोगों का कब्जा हो गया जैसे किस नियम के चलते होना सुनिश्चित है तो हर खाद्य सामग्री हर किसी के पहुंच से दूर होगी और वह दिन दूर नहीं जिस दिन

 खाद्य सामग्री के ऊपर ही इस देश में मारकाट मची गी तो इस मारकाट को रोज रोकने के लिए अपने आने वाली नस्ल और अपने मुंह से चलते निकालने को बचाने के लिए आने वाली नस्लों की लड़ाई के लिए अपने हक और अज्जू वजूद के लिए हम सब को एकजुट होकर इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाते हुए जी सुनिश्चित करने की योजना बनानी होगी और उस योजनाओं में सबसे कारगर योजना मेरे अनुसार यही है मेरी सोच समझ के अनुसार यही है जो कि मैंने चोदा तारीख की शाहरुख पंचायत जो कि फोरम की चौपाल में आज हुई थी उसमें भी बयान दिया था कि यदि हम सब लोग अपने परिचितों को जो बेल्ट की नौकरी करते हैं घर बुलाएं तो निश्चित रूप से हमारी जीत होगी एक बार फिर से यही कहना चाहता हूं कि आप सब लोग आपके परिचित जो भी जिस भी पोस्ट  पर जिस भी फोर्स में काम करते हो  उनको घर बुलाने की तैयारी करें उनके घर आने के निर्णय मात्र से ही हमारी जीत सुनिश्चित होगी

No comments:

Post a Comment