शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली एक बैठक गांव अलदी मे चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक की अध्यक्षता में व आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक के संचालन में आयोजित की गई जिसमें


मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बिट्टू कुमार  जिला प्रभारी ,चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक ,अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक, का गांव वालों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इसके उपरांत सर्वसम्मति से अंकित सैनी को चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक ने कांधला ब्लॉक की कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हुए आशा व्यक्त की शीघ्र ही *माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी के नीतियों पर चल कर कांधला ब्लॉक की कार्यकारिणी जिले के सहयोग से बनाने का कार्य करेंगे उन्होंने संगठन की नीतियों व विस्तार व संगठन की जानकारी दी अंकित सैनी की घोषणा होते ही गांव वालों  में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने *अंकित सैनी को हार्दिक शुभकामनाएं  देते हुए हौसला वर्धन किया और आशीर्वाद दिया कि हमारा कांधला ब्लॉक पर हमेशा संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग रहेगा *जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने किसानों को कृषि कानून बिल के बारे में  विस्तार पूर्वक  समझाते हुए जानकारी  दी वहां उपस्थित  किसानों ने कृषि कानून बिल के बारे में जानकारी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए *मोदी सरकार का धन्यवाद अदा किया अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा एकता में ही सबसे बड़ी ताकत होती है  आप लोगों की ही ताकत से भाजपा दोबारा से केंद्र में आई है उत्तर प्रदेश में माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अनेकों योजनाओं का लाभ दिया गया और जिन लोगों को वर्तमान में चल रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है  ऐसे लोगों की एक सूची तैयार करें संगठनों  सरकारी योजनाओं का लाभ दुआने का प्रयास करेगा आशीष निरवाल ने कहा जिन लोगों के वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन आदि योजनाओं से वंचित है तो ऐसे लोगों की एक सूची तैयार करके अंकित सैनी जी को  सौंफ दे संगठन संबंधित अधिकारियों से कार्य कराएगा इस अवसर पर आभा राम ,रामपाल सिंह, नरेश सैनी ,आशीष कुमार ,संदीप  चौहान ,जितेंद्र सैनी ,सागर सैनी, सचिन कुमार, ब्रहम सिंह ,रामपाल चौहान ,नवीन चौहान ,मोहकम सैनी ,रकम सिंह, मनीष सैनी ,दीपक सैनी, राजेंद्र सैनी ,सलेक , मोंटी ,मनोज , मुकेश , पंकज ,आदि लोग उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment