पत्रकार साथी को न्याय एवं परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने के सन्दर्भ में ।


 मीडिया लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ है । भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परम्पराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिये सदैव महत्वपूर्ण योगदान दिया है । लोकतंत्र के रक्षक एवं समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं , किन्तु विगत् कुछ वर्षों में पत्रकारों पर जिस प्रकार दमनकारी घटनायें जैसे हत्या , लूट , मारपीट , अपहरण झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी आदि से लोकतंत्र का यह

चौथा स्तम्भ खुद को उत्तर प्रदेश सरकार में असुरक्षित महसूस करने लगा है । इसी क्रम में बीते दिनों कानपुर जनपद में जिस प्रकार से पत्रकार साथी आशू यादव की तथाकथित हत्या हुई हैं यह बहुत ही शर्मनाक है । महोदय इस विषय को गंभीरता से लेते हुये पत्रकार साथी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने , पत्रकार साथी के परिजनों को तत्काल प्रभाव से आर्थिक मद्द दिलाये जाने एवं आश्रित को सरकारी नौकरी दिलवाये जाने एवं इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये पत्रकार सुरक्षा कानून की सिफारिश करते हुये इसे जल्द से जल्द लागू करवाने की कृपा करें ।

No comments:

Post a Comment