लोहिया पार्क में नए साल का मनाया उत्साह - सक्रिय रहा एंटी रोमियो स्क्वायड


कन्नौज।  मानपुर स्थित लोहिया पार्क में शुक्रवार को नए साल का उत्साह मनाने सैकड़ो की तादाद में जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से पहुंचे बच्चों व लोगो की अधिक भीड़भाड़ के चलते एंटी रोमियो स्क्वायड सक्रिय रहा। लोहिया पार्क में नए साल का आनंद ले रहे बच्चों ने जमकर उत्साह मनाया। बच्चों ने पार्क में लगे विभिन्न प्रकार के झूलो का आनन्द लिया। वही लोहिया पार्क में अधिक भीड़भाड़ के चलते एंटी रोमियो स्क्वायड तैनात रहा। कई परिजन तो बच्चों की जिद पर उन्हें लोहिया पार्क  लेकर पहुंचे। पार्क में खुद को देख बच्चों में जबरदस्त खुशी और उत्साह देखाई दिया।

No comments:

Post a Comment