शोकिंद्र पुत्र लाल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को गांव रजाक नगर के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना दिवस में पहुंचा। ग्रामीणों ने गांव के एक मुख्य एवं कच्चे रास्ते पर कबाड़ के ढेर डाले जाने एवं पशुओं के
बांधे जाने से रास्ता अवरुद्ध होने पर नारकीय जीवन से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है। कि वोटों की राजनीति के चलते निर्धन लोगों के मोहल्ले के इस रास्ते का निर्माण आज तक भी नहीं कोई करा रहा हैं। जबकि इसके कुछ हिस्से का निर्माण गाव प्रधान ने कर भी
लिया है। बरसात के समय में इस मार्ग पर चलना भी दुबर हो जाता है। रास्ते के एक तरफ खेत तो दूसरी तरफ मकान बने हैं। जिसके कारण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान की भी खिल्ली उड़ाई
जा रही हैं। आबादी के बीच खत्ते पड़ने के कारण यह दुर्दशा हो रही है। ग्रामीणों ने आज थाना दिवस में पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाइ है। जहां मौके पर पहुंचकर समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment