हिंदू युवा वाहिनी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रभारी बिट्टू कुमार के नेतृत्व में कैराना रोड पर स्थित होटल में श्री अजीत सिंह पाल राज्यमंत्री व इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रशाशन विभाग,(उत्तर प्रदेश ) से मिला और उनका फूल माला से जोरदार स्वागत किया हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने शिकायत करते हुए श्री अजीत सिंह पाल राज्यमंत्री से कहा आम आदमी कोरोना की महामारी के संकट को झेल रहा है वहीं दूसरी ओर शामली में जाम की विकट समस्या होती जा रही है फव्वारा चौक अजंता चौक विजय चौक मिल रोड अभी चौराहों पर हर समय जाम लगा रहता है उक्त जाम को लेकर आम राहगीरों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है इस जाम के कारण बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है l
चौधरी जुगमिंदर सिंह मलिक प्रदेश संरक्षक हरियाणा हिंदू युवा वाहिनी ने बताया शामली जिले में कुछ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अपनी मन मानी से कार्य कर रहे हैं गरीबों को योजनाओं के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही की जा रही है ऐसे अधिकारी अभी भी संभल जाए ये योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार है जो भ्रटाचार के बिल्कुल खिलाफ है वहीं हिंदू युवा वाहिनी शामली के नगर प्रभारी पंकज गुप्ता (सभासद) ने कहा कि आप जनता के छोटे छोटे काम जैसे राशन कार्ड, पेंशन योजना, बालिका योजना जैसी योजनाओं के लिए website ना चलने की वजह से आप जनता योजनाओं से वंचित रह जाते हैं जिले में अधिकारी इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिला आईटी संयोजक आशीष निरवाल व महामंत्री महेश गोयल ने संयुक्त रुप से शिकायत करते हुए कहा करोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान छोटे स्कूल जो बंद हुए थे मैं भूखे मरने के कगार पर हैं क्योंकि वे तभी से बंद पड़े हैं उनके बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें खोला जाए l वहीं चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप निरवाल जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग जिला उपाध्यक्ष अनुज गोयल उपाध्यक्ष अनुराग गोयल जिला मंत्री उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मांगेराम नामदेव आदि ने भी उक्त समस्याओं का समाधान करने की मांग माननीय मंत्री जी से की
No comments:
Post a Comment