बीच रास्ते से अगवा कर की मारपीट


झिंझाना 4 दिसंबर। क्षेत्रीय गांव दरगाह पुर निवासी सुशील ने चार व्यक्तियों को नामजद करते हुए बेटे मनीष कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल मनीष को शामली चिकित्सा के लिए ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

     बेटे का अपहरण कर बंधक बनाकर गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए निकट वर्ती गांव दरगाह पुर निवासी सुशील कुमार ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर के अनुसार गुरुवार की शाम मनीष कुमार झिंझाना से अपने गांव दरगाहपुर जा रहा था। कि रास्ते में उसे चार युवकों ने पकड़ लिया और एक बाग में ले जाकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बामुश्किल मनीष को उनके कब्जे से छुड़ाया। मौके से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने में लगी है।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment