इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर सरकार के मिक्सो पैथी के फैसले का विरोध

 


आई एम ए शामली के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है कि हम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर सरकार के मिक्सो पैथी के फैसले का विरोध करते हैं और इसी विरोध में 8 दिसंबर को 2 घंटे के लिए (12:00 से 2:00) सांकेतिक आंदोलन करेंगे जिसमें हम  काली पट्टी बांधकर  अपना रोष प्रकट करेंगे और इसके बाद 11 दिसंबर को 12 घंटे के लिए ( सुबह 6:00 बजे से शाम  6:00 बजे तक) देशव्यापी हड़ताल में ऑल इंडिया आई एम ए का सहयोग  करेंगे इस दौरान किसी भी इमरजेंसी मरीज को कोई तकलीफ ना हो इसलिए इमरजेंसी सेवाएं और कोविड-19 के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी 

मिक्सो पैथी यानी एक पद्धति के चिकित्सक को दूसरी पद्धति के कार्य करने की अनुमति देना चिकित्सा के स्तर एवं उसकी गुणवत्ता को कम करना है. आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सरकार ने सर्जरी की परमिशन तो दे दी है लेकिन जिस विधि को सीखने में सालों लग जाते हैं वह कुछ महीनों की ट्रेनिंग से कैसे सीखा जा सकता है और आयुर्वेद में तो एनएसथीसिया की पढ़ाई भी नहीं है तो बिना बेहोशी के वह सर्जरी कैसे करेंगे और कई बार मरीज की सर्जरी में कॉम्प्लिकेशन आ जाती हैं और उसे हायर सर्जरी के लिए रेफर भी करना पड़ता है उस समय यह चिकित्सक उस केस को कैसे संभाल लेंगे या हायर सर्जरी कैसे कर पाएंगे? 

हम यह कहना चाहते हैं कि कोई भी पद्धति बुरी नहीं होती है वह अपने आप में संपूर्ण और सही होती  है सरकार को चाहिए के आयुष पद्धति को अलग से विकसित करें उसका विकास करें प्रोत्साहन दे लेकिन एलोपैथी में मिश्रित ना करें क्योंकि इस तरह तो ऐसे चिकित्सक किसी भी पैथी में निपुण ही नहीं हो पाएंगे एलोपैथी में एमबीबीएस के 5 सालों में और उसके बाद एमएस डिग्री के 3 सालों में सर्जरी की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन आयुर्वेद में तो ऐसी कोई ट्रेनिंग नहीं होती है इसलिए ऐसे चिकित्सक चंद महीने की ट्रेनिंग के बाद मरीज के साथ पूरा इंसाफ नहीं कर पाएंगे और इस मिक्स पैथी के बाद तो शायद एमबीबीएस की डिग्री ही अमान्य सी लगने लगेगी 

हमारा तो सरकार से यह कहना है कि अगर चिकित्सकों की कमी है तो सरकार को चाहिए कि वह मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाएं सीट बढ़ाएं और अधिक संख्या में हर पद्धति के योग्य एवं प्रशिक्षित चिकित्सक तैयार करें

डॉक्टर अकबर खान 

अध्यक्ष आई एम ए शामली

No comments:

Post a Comment