नहीं थम रहा है कन्नौज में अवैध खनन रात्रि के उजाले में चल रही जेसीबी मशीनें


जलालाबाद -: अवैध खनन का खेल कन्नौज में थमने का नाम नहीं ले रहा है कहीं दिनदहाड़े तो कहीं रात के उजाले में खनन माफिया अवैध खनन करा रहे हैं यह सब जानकर भी जिम्मेदार तंत्र बेखबर है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन में स्पष्ट निर्देश है कि जेसीबी मशीनों से किसी भी दशा में खनन नहीं होगा !

 गौरतलब हो कि जसोदा तहापुर मिरगामा आदि इलाके में इस समय ईंटभट्टों के लिए जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी लाई जा रही है इस विषय पर तहापुर स्थित एक ईंट भट्टे के लिए खेतों पर मिट्टी खनन कर जेसीबी ट्रैक्टर में भर रही है मिट्टी ढुलाई में लगे आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर फर्राटे भर रहे हैं जब भट्टा स्वामी से बात हुई तो उसने कहा रॉयल्टी जमा कर रखी है लेकिन नाम न छापने की शर्त पर एक राजस्व कर्मचारी ने कहा कि सत्ता के दबाव में पुलिस की सांठगांठ से भट्टा स्वामी जेसीबी से अवैध खनन करा रहे हैं जेसीबी द्वारा खनन कराना असंवैधानिक है कुछ भी हो इलाके में आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों से अवैध खनन चरम पर हो रहा है कांग्रेस नेता तारिक बसीर बसपा के मोहम्मद इरफान खान ने कहा की खनन माफिया आगे जिला प्रशासन अवैध कमाई की फेर में जानकर भी अनजान बना हुआ है_ 



No comments:

Post a Comment