ओवर लोड गन्ना ट्रक पलटा, तीन वाहन दबे ? ..क्या पुलिस एवं आरटीओ विभाग के रहमों करम पर हो रही है ओवरलोडिंग ट्रकों की आवाजाही


झिंझाना 18 दिसंबर। ओवरलोड ट्रक कब किसकी जान के लिए दुश्मन बन जाए ये तो ऊपर वाला ही जानता है। परंतु पुलिस प्रशासन एवं आरटीओ विभाग के रहमों करम पर ओवरलोडिंग बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते आज दूसरी बार फिर गन्नों से लगा औवरलोड

ट्रक बस्ती के बीच कस्बा ऊन मार्ग पर पलट जाने से जानी नुकसान होने की तो कोई सूचना नहीं लग रही, परंतु तीन वाहन उसके नीचे दबने से जरूर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। देर रात तक भी ट्रक के नीचे से वाहनों को नहीं निकाला जा सका है।  

    गौरतलब हो कि लगभग 20 दिन पहले भी कस्बे के ऊन मार्ग पर स्थित इस हल्के मोड़ पर ही गन्नों से लदा ओवरलोड  ट्रक पलटने से


सड़क किनारे खड़े दो वाहनों का नुकसान हुआ था। उसमें भी कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन ट्रक मालिकान इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। और क्या पुलिस एवं आरटीओ विभाग भी ओवरलोडिंग पर अंकुश

लगाकर शायद अपनी अवैध आमदनी को नहीं खोंना चाह रहा है। जिसके कारण हाईवे पर औवर लोडिंग ट्रकों का आवागमन निर्बाध रूप से चल रहा है। जनहित में मार्ग एवं वाहनों की सुरक्षा हेतु औवर लोडिंग पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment