झिंझाना 18 दिसंबर। नगर पंचायत के औचक निरीक्षण पर पहुंची एसडीएम मनी अरोड़ा ने सड़क पर रोड़ी एवं डस्ट डालने वाले विक्रेताओं को अतिक्रमण करने एवं खुला माल बेचकर प्रदूषण फैलाने पर जुर्माना भुगतने की चेतावनी दी है।


शुक्रवार को प्रात लगभग 10:00 बजे एसडीएम मनी अरोड़ा नगर पंचायत झिंझाना के कार्यालय पर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं रेन बसेरा का निरीक्षण करने पहुंची थी। ऊन मार्ग पर रास्ते में पड़ने वाले

रोड़ी एवं डस्ट विक्रेताओं द्वारा सड़क पर डाले गए रोड़ी एवं डस्ट के ढेरों को देखकर वह उन विक्रेताओं को बुलाकर चेतावनी देना नहीं भूली। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार भी इस समय मौजूद

रहे। उन्होंने बताया कि कस्बे के 8-10 विक्रेताओं को इस संबंध में उन्होंने उच्चाधिकारी अधिकारियों के निर्देशन पर सड़क पर अतिक्रमण करने तथा खुले तौर पर रोडी एवं डस्ट को बेचकर प्रदूषण फैलाने पर रोक लगाने को लिखित सूचना जारी की है। मौके पर एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को अतिक्रमण करने एवं खुले तौर पर रोड़ी एवं डस्ट बेचकर प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment