अपनी ही रणभूमि पर कैद हुए : रजनीकांत सपा के शेर
जलालाबाद : राष्ट्रीय मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर किसान आंदोलन के लिए सैकड़ों किसानों के साथ ठठिया मंडी समिति के लिए निकले रजनीकांत यादव को चौकी प्रभारी वृजेश ने दल बल के साथ उन्हें श्रीराम कोल्ड स्टोरेज के समीप घेराबंदी कर रोक लिया पुलिस के आगे रजनीकांत की एक न चली व साथियों समेत कोल्ड स्टोरेज में नजरबंद रहे इस दौरान सरकार व प्रसासन विरोधी जमकर नारे लगे पुलिस के तेवर देख सपाई यादव के नेतृत्व मे धरने पर वैठ गये जो देर शाम तक चिखते चिल्लाते रहे जबकि जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र यादव अनिल यादव कमलकांत कटियार जगमोहन यादव अशोक यादव गणेश दुबे पुलिस को चकमा देकर कन्नौज निकल गये जहा पुलिस ने उन्हें हिरासत मे लेकर नजर वंद ररवा वीपी यादव रामसरन कठेरिया संतोष चौबे कल्यान सिंह यादव विमल कांत शेखर यादव पप्पु विनोद त्रिवेदी समेत सैकडो सपाई शासन प्रसासन के विरोध मे नारे वाजी कर जोश वढ़ाते रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment