कोरोना पीड़ित बृजनंदन मित्तल का करनाल में निधन


झिंझाना 21नवंबर। कोरोना पीडित 80 वर्षीय बृजनंदन मित्तल का निधन होने पर शनिवार को कोविड 19 नियमानुसार प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

    कस्बा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग बृजनंदन मित्तल कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षक संघ इंटर कालिज की प्रबंध कमेटी के सदस्य थे। मित्तल 13 दिन पहले हरियाणा के करनाल में निजी अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका कोरोना पॉजिटिव आने पर कोविड-19 के निजी वार्ड में उपचार चल रहा था। शनिवार की सुबह मित्तल की उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों की इच्छा अनुसार आज शनिवार को उनके शव का को एंबुलेंस द्वारा कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत करनाल से सीधे श्मशान घाट पर लाया गया। जहां पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में मित्तल के इकलौते पुत्र मनोज मित्तल ने शव को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर कस्बे के लोगों ने भी श्मशान घाट पहुंचकर सामाजिक दूरी एवं मास्क जरूरी के साथ उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि दी। 

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment