कोविड-19 की वजह से पुष्कर मेला निरस्त*
विश्व स्वास्थ संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। "श्री पुष्कर पशु मेला, पुष्कर - 2020' में पशु प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में प्रतिदिन हजारो की संख्या में जन साधारण के आने की संभावना के मध्यनजर सामाजिक दूरी बनाये रखना संभव नहीं हो सकता है, जिसके कारण लोगो में कोविड -19 संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ सकती है। अतः कोविड -19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत राजस्थान सरकार ( गृह विभाग ), जयपुर के आदेश दिनांक 01.11.2020 द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसरण व राजस्थान सरकार ( पशुपालन विभाग ) के आदेश क्रमांक 1360-72 दिनांक 09.11.2020 एवं श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार " श्री पुष्कर पशु मेला , पुष्कर - 2020 ' के आयोजन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment