सद्दूपुर में अपराधियों का तांडव रिपोर्ट दर्ज भाजपा नेता समेत आधा दर्जन लहूलुहान भाजपा नेता के प्लाट पर कब्जा
जलालाबाद -: कोतवाली गुरसहायगंज के अंतर्गत सद्दूपुर गांव में भाजपा कार्यसमिति के सदस्य विनोद मिश्रा के प्लाट पर अपराधियों ने कब्जा कर अंधाधुंध फायरिंग के साथ कुल्हाड़ी आदि से आक्रमण कर परिजनों को लहूलुहान कर दिया घटना की रिपोर्ट आईपीसी की धारा 147 148 149 323 504 506 427 394 में दर्ज की गई है लेकिन नाम दर्ज आरोपियों के तांडव के आगे पुलिस प्रशासन बौना ल् है जिससे नाम दर्ज आरोपियों के भय से पीड़ित परिवार भयभीत है खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है घटनाक्रम के अनुसार गुगरापुर विकासखंड के सद्दूपुर बांगर में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद मिश्रा का आरोपियों के आवास के सामने पुश्तैनी प्लाट है जिस पर पर मिश्रा की दुकान रखी हुई थी एवं पड़ोस में छप्पर रखा था श्री मिश्रा के अनुसार डकैती हत्या जैसे आरोपों के आरोपी कमलेश पुत्र राम कृष्ण ने अपने गिरोह व 30-35 लोगों के साथ दिनदहाड़े 1:00 उक्त प्लाट दुकान पर कब्जा करने के लिए नंगा नाच कर तांडव मचा दिया दुकान को तहस-नहस कर दिया नगदी व सामान लूट लिया दुकान पर बैठे उनके भाई को बंधक बनाकर कुल्हाड़ीओं से सिर पर आक्रमण कर हत्या के उद्देश्य से आक्रमण किया उनकी चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों व ग्रामीणों को भयभीत करने के लिए कई चक्र अवैध शस्त्रों से फायर की एवं ईट पत्थर लाठी भाला आदि से हमला कर अमित मिश्रा रजनीश मिश्रा अनुपम
जूली अनूप आदि को लहूलुहान कर दिया जिससे भयभीत मिश्रा परिवार ने पुलिस को खबर दी खबर मिलते ही 112 डायल टीम व चौकी प्रभारी अरुण यादव की टीम पहुंच गई पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल रजनीश पुत्र योगेश कुमार मिश्रा ने सुसंगत धाराओं में कमलेश मिथिलेश विमलेश संजीव राजीव संतोष अरुण गोविंद राम बाबू रघुराई समेत 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है चौकी प्रभारी अरुण यादव ने बताया कि प्लाट पर कब्जे को लेकर दोनों बच्चों में पहले से देना था जिस के क्रम में धारा 107/16 व 151 में विधिक कार्यवाही की जा चुकी थी घटना के बाद आरोपी फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे किया जाएगा_
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment