नोएडा में सेक्टर - 122 स्थित उत्तर-प्रदेश आर्टिस्ट फाउंडेशन के कार्यालय पर पहुँचे प्रसिद्ध टीवी सिंगर पंकज नामदेव का शानदार स्वागत किया गया और पहली बार उत्तर-प्रदेश आर्टिस्ट फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर पहुँचने पर सिंगर कालू यादव सोरखा ने उनका स्वागत करते हुए मिठाई बांटी इस अवसर पर अंकित यादव, विकास मालिक, अमित कुमार, ज़मीर आलम, फ़िरोज़ खान , निकिता सहगल, खुशबू,
फ़िरोज खान, नीतिका राव आदि मौजूद रहे। कार्यालय पर मौजूद अमित कुमार ने पंकज नामदेव को फाउंडेशन के विस्तार पर ध्यान आकर्षित कराते हुए रूपरेखा तैयार करने पर बल दिया जिस पर विकास मालिक ने भी उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट फाउंडेशन को पूरे प्रदेश में मजबूती प्रदान करने
को कहा सिंगर कालू यादव सोरखा ने कहा कि हमें दिन रात मेहनत करके इस फाउंडेशन को आसमान की बुलंदियों तक पहुँचाने में कोई कसर नही छोड़नी है। पंकज नामदेव ने बताया कि उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट फाउंडेशन का ऑफिस नोएडा में बनकर तैयार हो चुका है। हमें नोएडा से ही पूरे
प्रदेश के कलाकारों को सोशल मीडिया , व टेलीफोन के माध्यम से संपर्क करके कलाकारों को फाउंडेशन के लाभ और मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करानी है। महामारी खत्म होने पर फाउंडेशन एक बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में करने पर विचार कर रही है। और सरकार से कलाकारों को आईकार्ड जारी कराने की मुहिम में लगी हुई है। ताकि उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट फाउंडेशन के कलाकारों को निःशुल्क यात्रा व दुर्घटना बीमा आदि की सुविधा दिला सके । नामदेव ने बताया कि फाउंडेशन की पूरी रूपरेखा तैयार हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment