आवास प्लस के लाभार्थियों का चयन अंतिम चरण में -जे एन राव


तेजतर्रार खंड विकास अधिकारी जे एन राव ने कहा की आवास प्लस के पात्र लाभार्थियों का चयन घर-घर दस्तक देकर किया जा रहा है 4308 नामों की सूची में शासनादेश के क्रम में पंचायत सचिव व सेक्टर प्रभारी घर घर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर लाभार्थियों का चयन कर रहे हैं चयन का दौर अंतिम चरण में है खंड विकास अधिकारी श्री राव ने बताया कि पक्के मकानों में रहने वाले लोग पात्रता की सूची से बाहर हैं इसी कड़ी में पक्की दीवारों वाले दो से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को इसका लाभ नहीं मिलेगा उन्होंने कहा की मोटर दो पहिया वाहन रखने वाले के साथ तिपहिया चौपाइयां बाहन रखने वालों के साथ ट्रैक्टर थ्रेसर आदि चौपाइयां कृषि उपकरण के मालिकान इस चयन में अपात्र होंगे ₹50000 या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान कार्ड धारक सरकारी नौकरी वाला परिवार पंजीकृत कृषि उद्योग वाले परिवार या परिवार का कोई सदस्य ₹10000 से अधिक प्रतिमाह की नौकरी करता है आयकर देता है व्यवसाय करने वाले परिवार ब जिनके पास रेफ्रिजरेटर एवं लैंडलाइन फोन हो ढाई एकड़ या इससे अधिक भूमि हो व सिंचाई के उपकरण हैं तो वह अपात्र है साथ ही आश्रय हिन परिवार बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले हाथ से मैला ढोने वाले आदि जनजाति समूह वैधानिक रूप से बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए भवन हीन परिवार पात्र हैं उन्होंने कहा कि सेक्टर प्रभारी व पंचायत सचिव की टीम निरीक्षण कर आख्या दे रही है इस पर भी कोई अपात्र चयनित हो जाता है तो उससे भी रिकवरी का प्रावधान है कुछ भी हो आवास को लेकर ग्रामीण अंचलों में हलचल है ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक सूची की सच्चाई जानने के लिए दलाल सक्रिय हैं लेकिन वीडियो की सक्रियता से दलालों के बेचैनी है उन्होंने कहा किसी तरह गुगरापुर विकासखंड में भी सत्यापन का कार्य अंतिम पड़ाव पर है 


फोटो मीडिया को जानकारी देते जे एन राव

No comments:

Post a Comment