कोरोना को पूरी ताकत से मात दे रहा है देशः डा. बिजेन्द्र


कालेजों में लगाई गई सैनेटाइजर मशीन का चिकित्सक ने किया उद्घाटन

हमारा परिवार शामली द्वारा वीवी इंटर कालेज, हिन्दू कन्या इंटर कालेज में लगाई गई मशीनें 

शामली। हमारा परिवार शामली द्वारा शहर के कालेजों में लगाई गई सैनेटाइजर मशीन का गुरुवार को डा. बिजेन्द्र कुमार ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है और न ही इसकी कोई कारगर वैक्सीन ही बनी है लेकिन हमारा देश कोरोना को पूरी ताकत के साथ मात दे रहा है। 

जानकारी के अनुसार हमारा परिवार शामली द्वारा शहर के इंटर कालेजों में लगवाई गई हैंड सैनेटाइजर मशीनों का गुरुवार को मुख्य अतिथि डा. बिजेन्द्र कुमार ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के करीब पहुंच चुकी है जिसमें लगभग 30 लाख लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। ऐसा वायरस हमारी याद में पहली बार 

आया है जिसके कारण पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस संक्रमण का कोई कारगर इलाज, कोई कारगर दवाई नहीं बनी है और न ही आज तक इसकी कोई कारगर वैक्सीन बन पायी है, हां वैक्सीन को लेकर सम्पूर्ण विश्व में ट्रायल जरूर चल रहे है जो काफी हद तक बेहतर नतीजों के करीब पहुंच चुके है और उम्मीद है कि जल्द ही हमारा देश वेक्सीन को विकसित कर लेगा और हमें इस वायरस से मुक्ति मिल जाएगी, इसमें आश्चर्य वाली बात यह है कि हमारा देश कोरोना रूपी इस वायरस को बखूबी मात दे रहा है और इससे संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर, अपनों के बीच आ रहे है। वहीं शहर के वीवी इंटर कालेज में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व कालेज 

प्रबंधक संजय संगल ने संयुक्त रूप से हैंड सैनेटाइजर मशीन का उद्घाटन किया। वहीं हिन्दू कन्या इंटर कालेज में पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल व कालेज प्रधानाचार्या दीपाली गर्ग ने मशीन का उद्घाटन किया। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि हमारा परिवार शामली की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए 2 हैंड फ्री आटोमैटिक सैनेटाइजर मशीन वीवी इंटर कालेज व हिन्दू कन्या इंटर कालेज में लगायी गयी है। कार्यक्रम का संचालन हमारा परिवार जिला अध्यक्ष प्रतीक गर्ग ने किया। इस अवसर पर मनीष कालखण्डे, राजन बत्रा, मनोज शर्मा, विवेक प्रेमी, पंकज शर्मा, विजय शर्मा, संजीव पंवार, मनाली सिंह, अंजू कुमारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment