540 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त बनभुलपुरा पुलिस की गिरफ्त में


जनपद नैनीताल स्तर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के पर्यवेक्षण में *अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत* 

दिनांक 27 सितंबर 2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज पाण्डेय, आरक्षी प्रवीण कुमार एवं आरक्षी रूप बसन्त राणा थाना बनफूलपुरा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग तिराहे के पास हाइवे पर *एक अभियुक्त निवासी-खेड़ा गोलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल, उम्र-32 वर्ष के कब्जे से 540 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई* तथा चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल UK04AC-1898 को सीज किया गया ।

उपरोक्त अभियुक्त को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में मुकदमा Fir no.-354/2020 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनाँक माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

अभियुक्त ने पुछताछ पर बताया कि अवैध चरस अल्मोड़ा से लेकर आना बताया गया और फ़ोन से सम्पर्क कर माल पेसेन्जर वाहन मैक्स से आना बताया गया। इनके विरुद्ध जांच जारी है ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

1- अभियुक्त 02 बार थाना काठगोदाम से अवैध शराब में जेल जा चुका है ।


*पुलिस टीम में*

01- उ०नि० मनोज पाण्डेय

02-उ०नि० दिवान सिंह बिष्ट

03- आरक्षी परवेज खान

04- आरक्षी प्रकाश शर्मा

05- आरक्षी रूप बसन्त राणा


            

No comments:

Post a Comment