राष्ट्रीय शिक्षक दिवस- 2020 के अवसर पर डॉ. अरशद सम्राट सम्मानित शिक्षको को समर्पित देश के पहले नि:शुल्क वर्चुअल टीचर्स एवार्ड-Teachers icon Awards-2020-


में नवाचारी शिक्षक के तौर पर डॉ. अरशद सम्राट का चयन होने पर आयोजक मंडल की ओर से ढेरों शुभकामनाए देते हुए।सम्मानित शिक्षक साथीगण, शिक्षा, कला ,संस्कृति,भाषा व ज्योतिष क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक संस्था डॉ0यादवेन्द्र नाथ मैमोरियल ट्रस्ट(रजि०) के तत्वाधान में संचालित राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प उदघोष:शिक्षा का नया सवेरा के तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क ऑन लाईन वर्चुअल -Teachers icon Awards-2020 में डॉ.अरशद सम्राट के द्वारा प्रतिभाग किया गया। डॉ.अरशद सम्राट शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां व नवाचारी व सामाजिक कार्यक्रमों के प्रति अनुराग प्रशंसनीय हैं। इस हेतु डॉ.अरशद सम्राट को जूरी मैंम्बर्स ने चयनित किया हैं। डॉ.अरशद सम्राट को मेल के माध्यम से संस्था द्वारा आकर्षक सर्टीफिकेट भी प्रदान किया गया।

टीचर्स आईकन एवार्ड-2020 के लिए डॉ.अरशद सम्राट का नाम इसलिए भी चयनित किया जा रहा है क्योंकि आपके द्वारा विद्यालय में नवाचारी शिक्षण को प्राथमिकता से रखकर शिक्षक समाज में कुछ अलग से करके किया है जो सभी के लिए हितकारी है व अनुकरणीय हैं। कहा भी जाता है कि

-"बात भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है"।-

किसी भी व्यक्ति के "शख्स से शख्शियत" बनने की यात्रा है कोई भी  एवॉर्ड , पुरस्कार या  सम्मान, और जब उसे कोई विशिष्ट पद या सम्मान ,देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किसी विशिष्ट कार्यक्रम में प्रदान किया जाता है तो इस सम्मान में चार चांद लग जाते हैं।  यह उन्हीं व्यक्तियों को मिलता है जो साधारण से असाधारण बनने की शक्ति, जज्बा, जुनून,  प्रतिभा और हौसला रखते हैं। 

"इस आवार्ड" हेतु चयनित होने पर डॉ.अरशद सम्राट को शिक्षक साथियो ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment