बच्चों के बीच पबजी गेम खेलने पर हुए खूनी संघर्ष ने इतना तूल पकड़ा कि यह खबर सभी न्यूज़ चैनल पर प्रमुखता के साथ दिखाई गई आज इसी मामले में एक आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार हुआ

 


हसनपुर में हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद 

शामली। क्षेत्र के गांव हसनपुर लिसाढ में बच्चांे के बीच पबजी गेम खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद परिवार पर हमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को चालान कर उसे जेल भेज दिया है जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव हसनपुर लिसाढ मंे सोमवार को पबजी गेम को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पर हमला बोलकर फायरिंग कर दी थी जिसमें दो युवतियों समेत चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के संबंध में परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने धारा 147, 148 149, 307, 452 व 323 में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश देकर हमले के एक आरोपी श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment