क्षेत्र के ग्राम किवाना स्थित प्राथमिक विद्यालय नo 2 में आज नि:शुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया।ड्रेस वितरित करने के लिए ग्राम के स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।उनके द्वारा सभी ड्रेस सिलाई कर तैयार की गई।निःशुल्क ड्रेस के दो सैट विद्यालय में अध्ययनरत प्रति बच्चे को जिसमें बालिकाओं, अनुसूचित जाति के बालकों और BPL के बालको को वितरित किये गये।समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० बिजेन्द्र कुमार बालियान रहे।उनकी उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ड्रेस का वितरण कराया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कांधला डॉo बिजेन्द्र बालियान ने उपस्थित सभी अभिभावकों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए विद्यालय के शिक्षको द्वारा किये जा रहे ऑनलाइन गृह शिक्षण की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को इससे जुडने हेतु प्रेरित किया साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गयी यूनिफॉर्म की भी प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अजय तोमर और अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महक सिंह ने की।इस अवसर पर नीलम,रूबी,मोनी,रूबी देवी विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य तथा विद्यालय के स०अ० जयवीर तोमर, मांगे राम, रुचि शि०मि० गीता कुमारी,पूनम कुमारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment