गुरु पूर्णिमा पर याद आए अजय पाठक : घर पहुंचे शिष्यों की आंखें हुई नम

शामली। रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक स्व. अजय पाठक के शिष्यों की आंखें नम हो गयी। उनके शिष्यों ने अपने गुरु के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके भाईयों से भी आशीर्वाद लिया। जानकारी के अनुसार शहर के पंजाबी कालोनी निवासी अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्री की भजन मंडली में काम करने वाले एक युवक ने निर्ममता से हत्या कर दी थी। अजय पाठक अपने शिष्यों से बेहद स्नेह करते थे और शिष्य भी उन्हें अपना गुरु मानते थे। रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कई शिष्य पाठक के आवास पर पहुंचे जहां अजय पाठक व उनके परिवार की तस्वीर देखकर उनकी आखें नम हो गयी। सभी शिष्यों ने अजय पाठक के बडे भाई पंडित दिनेश पाठक से मिलकर गुरु के रूप में उनका आशीर्वाद लिया। शिष्यों का कहना था कि उनके गुरु अजय पाठक आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन वे आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं जो उन्हें आशीर्वाद दे रहे हंैं। अजय पाठक को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर वासु भंवरा, रवि पाठक, नरेन्द्र नामदेव, निशांत, भागवत पाठक, कुलदीप, धु्रव, चेतन, नितिन, कर्ण, लाखन आदि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पं. दिनेश पाठक ने सबको गुरु पूर्णिमा के महत्व की जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment