नालियों में जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए पूरे क्षेत्र में टीम लगाकर सफाई अभियान का कार्य चल रहा है

उत्तराखंड के हरिद्वार   के शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष  राजीव शर्मा के द्वारा नाले व नालियों की सफाई का कार्य पूरे नगर पालिका क्षेत्र में चल रहा है  इसी क्रम में चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर आज टिहरी विस्थापित कॉलोनी मैं चल रहे नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही चेयरमैन राजीव शर्मा जी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया एवं क्षेत्र की जनता की शिकायत पर  अवैध रूप से चल रही डेरियो का निरीक्षण भी किया एवं अधिशासी अधिकारी जी को तत्काल उनके

ऊपर कार्रवाई करने के आदेश दिए एवं कॉलोनी में होने वाले अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। चेयरमैन राजीव शर्मा जी ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी नाले और नालियों में जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए पूरे क्षेत्र में टीम लगाकर सफाई अभियान का कार्य चल रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में कीटनाशक दवाईयो के छिड़काव का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा इस तरह का कार्य पूरे क्षेत्र में पहली बार किया जा रहा है निश्चित ही क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगा। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, कर्मचारी, सभासद संजय जी, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, टीहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश गौड़, कोषाध्यक्ष नितिन, प्रह्लाद ,अंशुल शर्मा आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment