सेवा मित्र एप के माध्यम से मिलेगा प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार का मौका

शामली  2 जून। प्रवासी कुशल श्रमिकों एवं समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए स्वरोजगार योजना हेतु सेवा योजन विभाग ने शासन के निर्देश पर सेवा मित्र एप का विकास करने का निर्णय लिया है।
      जनपद शामली के मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी द्वारा जारी प्रेस नोट में यह जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि  शासनादेश के अनुसार  सेवायोजन विभाग ने प्रवासी कुशल श्रमिकों एवं समस्त बेरोजगार कुशल श्रमिक जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर ,मोटर मैकेनिक, ऑटो मैकेनिक इत्यादि को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक मंच पर उनका पंजीकरण कर उनको स्वरोजगार दिलाने हेतु सेवा मित्र एप का विकास किया है। ऐप में सेवा प्रदत्त कंपनियों का भी पंजीकरण होगा । इस ऐप के द्वारा सभी कंपनियों एवं आम लोगों को जहां कुशल कारीगर प्राप्त करने में सुविधा होगी।वही कुशल कारीगरों को स्वरोजगार मिलने में सुविधा हो सकेगी।
     सेवा योजन विभाग जनपद शामली के जिला प्रभारी अजय कुमार नामदेव ने बताया कि सेवा योजन पोर्टल पर sewayojan.up. nic. in के होम पेज पर जाकर भी इसे डॉउनलोड किया जा सकता हैं। जिला प्रभारी के अनुसार अभ्यर्थी  सेवा योजन ऐप पर जाकर  आवेदन फार्म  ,चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र  आदि प्रारूप तैयार कर  ऑनलाइन भी अपना फार्म  जमा कर सकते हैं। अथवा अपने आवेदन फार्म  को ऑफलाइन भी तैयार कर प्रशासनिक कर्मी सचिव ,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, अथवा विकास खण्ड अधिकारी के माध्यम अथवा स्वयं सेवा योजन कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment