यह ओवरलोड गाड़ियां हवाई मार्ग से आती है क्या जो परिवहन विभाग को दिखाई नही देती और यदि दिखाई देती है तो इन पर कार्यवाही क्यो नही होती जानिये हमारे संवाददाता द्वारा पूरा राज



रबिलासपुर एसीसी कारखाना में  अप्रत्यक्ष रोजगार पर  नेताओं व  उद्योगपतियों का अधिपत्य . हिंदुस्तान को आजाद हुए तकरीबन पचहत्तर वर्ष हो गए हैं पर आज भी हिंदुस्तान की 90 प्रतिशत आबादी ग़रीब है अपनी मूलभूत सुविधाएं शिक्षा रोजगार से कोसों दूर है एक सर्वेक्षण किया जाए तो बात सामने आती है की कुछ नेताओं रहीस जादो उद्योगपतियों ने हर जगह अधिकांश प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पर अपना अधिपत्य जमाया हुआ है एसीसी कंपनी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश मैं  चालीस सालों से यहां पर सीमेंट उत्पादन का काम कर रही है पर यहां  प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पर बाहरी राज्यों व नेताओं उद्योगपतियों का ही स्वामित्व है आप ऊपर

देख रहे हैं यह हैवी गाड़ी को यहां पर बल्कर बोला जाता है जो यहां पर सैकड़ों वर्षों से माल ढुलाई का काम कर रहे हैं और साथ में इसकी जो माल लोड रसीद है वह 45 टन की है जिसके कारण बिलासपुर जिला के रोडो की भी खस्ता हालत है जोकि समझ में नहीं आता की यह गाड़ियां भू मार्ग से आ रही है जहां पर हमारा प्रशासन वह आरटीओ बैठता है या हवाई मार्ग से आ रही हैं लगभग  20 दिन पहले भी हमने बल्कर के विरुद्ध आवाज एक नौजवान की जवानी सुनी थी की यह सैकड़ों बल्कर का रोजगार बरमाना सीमेंट प्लांट के विस्थापित व प्रभावित भाइयों को होना था पर फिर भी यहां के स्थाई निवासियों अनुज शर्मा कुलदीप कुमार रविंद्र शर्मा उमा देवी पुष्पा देवी

आदि दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया है हमने समय-समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से व हड़ताल एवं  अनशन करके भी इस रोजगार को हमें हमारे हक में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से दिलाने की बात रखी थी पर पता नहीं प्रशासन और सरकार को क्यों सांप सूंघ जाता है आप अंदाजा लगा सकते हैं यहां पर सैकड़ों बल्कर माल ढुलाई का काम कर रहे हैं तो यह रोजगार विस्थापित व प्रभावित लोगों का था सैकड़ों युवा इस रोजगार को पाकर अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते थे क्योंकि बेरोजगार युवा ही नशे की प्रवृत्ति की ओर डिप्रेशन की ओर बढ़ता है तथा उसका जीवन गर्त में चला जाता है जल्द ही दुनिया के सामने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा इन नेताओं रईस जादो के नाम जो इस रोजगार पर कुंडली मारकर बैठे हैं

सार्वजनिक किए जाएंगे  बता दें एसपी बिलासपुर उपायुक्त बिलासपुर एसएचओ बरमाना एसएचओ  स्वारघाट आरटीओ बिलासपुर एसडीएम बिलासपुर सभी को इसकी शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से दी है तथा लोगों ने उचित कार्यवाही की मांग की है और इन बल्कर के बारे में एक और तथ्य जो प्रशासन  की आंखों में धूल झोंकने  के लिए है वह भी सामने आया है जिसको भी उच्च अधिकारियों के सामने रखा जाएगा पर वह भी तर्कसंगत नहीं है क्योंकि इतना माल भार लेकर जब गाड़ी आती है तो सड़कों पर कोहराम मचा कर आती है आप कल्पना भी नहीं कर सकते की सड़कों की जितनी भी मरम्मत की जाए हमारी सड़कें नेस्तनाबूद हो जाती है .

No comments:

Post a Comment