कलियर की सबसे बड़ी खबर सुर्खियों में

समझो भारत न्यूज़ रिपोर्टर जावेद साबिर कलियरी  की रिपोर्ट*

कलियर धर्मनगरी से पहली बार 10 करोड़ रुपया पीएम केयर फंड में जमा करने की चर्चा जोरो पर चल रही है अगर ऐसा होता है तो यह  पहली बार कलियर धर्म नगरी से इतना बड़ा रुपया देने का पहला मामला होगा । दरगाह के बैंक खातों में करोड़ों रुपया जमा है। कोरोना जैसी महामारी  से बचने के लिए। 10 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में जमा करने की जो चर्चा चल रही है अगर यह बात सही हुई तो यह पहली बार इतनी बड़ी रकम किसी फंड में देने की तैयारी पहली बार होगी। जो इस संक्रमण से निपटने के लिये कलियर से बड़ी राहत हो सकती है जब कि  हजारों रुपए हर रोज साबिर पाक के लंगर को  बांटने में प्रति दिन खर्च हो जाता है  कलियर धर्म नगरी में ऐसी ही घटना लॉक डाउन के चलते हुए आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण 50 किलो से अब 2 कुंटल तक राशन को बढ़ाने की व्यवस्था कराई गई। सुपरवाइजर राव सिकंदर ने  कहा गरीबों को पूर्ण रूप से लंगर मिल सके। गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए  । ऐसी ही  10 करोड़ रुपए पीएम केयर फंड में जमा करने की चर्चा कलियर धर्म नगरी में चारों तरफ फैल रही है।

No comments:

Post a Comment