सिरसा से बड़ी खबर, बुक विक्रेताओं के खिलाफ DEO OFFICE में शिकायत

बुक विक्रताओं पर आक्रोशित अभिभावकों ने दिया ज्ञापन
 सिरसा
 जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट किताबों पर बुक विक्रेताओं द्वारा 25 प्रतिशत छूट न देने के मामले में विभिन्न अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पत्र सौंपा।
ज्ञापन में अभिभावकों अतुल गोयल, जोनी बठला, मुदित बत्रा, कपिल मोंगा ने कहा है कि बुक विक्रेता जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे है, जबकि स्कूल भी अभिभावकों से विभिन्न फंडों की मांग कर रहे है, जोकि गलत है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जिला प्रशासन ने प्राइवेट किताबों पर 25 प्रतिशत छूट देने की बात कही थी, लेकिन अधिकतर बुक विक्रेता 10 प्रतिशत तक ही छूट दे रहे है। इसके अतिरिक्त एमआरपी रेटों पर किताबें बच्चों को बेची जा रही है। इसके अतिरिक्त स्कूल भी तरह-तरह के चार्जिज की मांग कर रहा है, जोकि अभिभावकोंं के साथ अन्याय है।
वही इस पूरे मामले को लेकर पेरेंट्स एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान सौरभ मेहता ने भी कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया है कि एसोसिएशन के माध्यम से स्कूलों व बुक विक्रेताओं की कालाबाजारी से उच्चाधिकारियों से रूबरू करवाएगी।

No comments:

Post a Comment