पुलिस चौकसी और लॉक डाउन के बावजूद हाईवे पर रेत खनन कर ट्रकों से ढोया जाना रुक नहीं रहा है

झिंझाना 24 मई। पुलिस चौकसी और लॉक डाउन के बावजूद हाईवे पर रेत खनन कर ट्रकों से ढोया जाना रुक नहीं रहा है। जो शासन , प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों के मंसूबे पर पानी फेर रहा है रेत खनन कर ला रहे डम्फर , 10 टायरा , 22 टायरा ट्रक

करनाल हाईवे पर दौड़ रहे हैं। खनन माफियाओ के रसूख़ के कारण गाड़ियों की आवा जाही कम या अधिक तो हो जाती है। परंतु रुकना आसान नहीं । अवैध शराब या नशीली पदार्थों की भाति रेत को भी अब ढककर , छुपा कर लाया जाना होता है। बताते हैं कि अवैध कारोबार ,कुछ भ्रष्ट कर्मियों के लालच के चलते , शासन प्रशासन एवं कि उच्चाधिकारियों की मेहनत पर पानी फेर देता है।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment