पूर्व मंत्री ने अग्नि पीड़ित परिवार के लिए तीन दिनों का भोजन का कराया व्यवस्था

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


प्रतापपुर अग्निकांड के दूसरे दिन बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पीड़ित परिवार का हाल जाना एवं उनके लिए तीन

रोज का भोजन का व्यवस्था अपने अस्तर से किया। श्री कुमार ने प्रभावित परिवार के लिए 5 क्विंटल चावल, दाल, आलू, तेल एवं

मसाला का प्रबंध किया।वहीं उन्होंने कहा कि मैं कल पुण: अगले दो दिनो का का भोजन का प्रबंध करूंगा।  श्री कुमार नेअग्निकांड के

24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को सरकारी राहत मुआवजा नहीं कराने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते

हुए जिलाधिकारी से मांग किया कि वे तुरंत प्रभावित सभी 70 परिवार के लोगों के लिए रेड क्रॉस के माध्यम से राहत सामग्री गरीबों

के बीच पहुंचाने की व्यवस्था करावे । श्री कुमार ने पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ  देने की भी मांग की है। उन्होंने

कहा है कि मैं के गरीबों के प्रति  प्रतिबद्ध हूं । जब तक यह पीड़ित परिवार चयन में नहीं आएगा तब तक मैं एवं मेरे साथीबेचैन रहेंगे।
     
मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment