बैदेही मुहिम - 6 :- Online Open Mic

कोरोना संकट में लोगों को  जागरुकता देने हेतु बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन एक On- Line काव्य पाठ का आयोजन कर रही है

जिसके अंतर्गत समाज के जागरूक पुरुष महिलाएं और बच्चे कविता,  तुकबंदी , शायरी,  और नज़्म जरिए से देश स्वास्थ्य और

कोरोना पर अपने विचार और संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं, , ,  वैदेही ऑनलाइन ओपन माइक मुहिम में अब तक 18 से ज्यादा

महिलाओं , पुरुषऔर बच्चों ने सहभागिता की है जिन्होंने अपनी कविता शायरी  और तुकबंदी वीडियो के साथ  सोशल नेट पर शेयर

किए हैं, , , ,  मुहिम का उद्देश्य लोगों को माननीय मोदी जी की बात का समर्थन करते हुए लोगों को जागरूकता देना है ताकि इस लॉक

डाउन के समय में लोग घर पर भी रहे व्यस्त भी रहे सामाजिक कार्यों में अपनी रुचि भी दिखाएं , , , और अन्य दूसरे लोगों को घर पर रहने

की प्रेरणा देते हुए 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा में अपनी सहभागिता दें*

*और माननीय मोदी जी की बात का मान रखें कोरोना संकट काल में बैदेही की पांच मुहिम आप सब के सहयोग से सफल हो चुकी हैं और

यह छठी मुहिम है जिसमें लोग अपनी कहानी कविता शायरी को

लिखकर और वीडियो के तहत भी फेसबुक पर टैग करके लोगों को जागरूकता दे रहे हैं

इसी कड़ी में सबसे पहले जोड़ने वाले हमारे लखनऊ की शान, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत,  एक आदर्श व्यक्तित्व के स्वामी श्री नागेंद्र

बहादुर सिंह चौहान, , जो कि हमारे दादा हैं और रामेश्वरी जगदीश योग क्षेम ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष हैं , , बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन

के सचिव इंजीनियर प्रशांत  सिन्हा,  जी ने देश के ऊपर एक कविता कहकर लोगों को जागरूक किया इसके अलावा स्वयं खुद डॉक्टर

रूबी राज सिन्हा , एंकर एंजेल प्रवीण,  मंजूषा श्रीवास्तव,  रेशमा निगम, प्रीमल अग्रवाल,  वर्तिका अग्रवाल,  गंगोत्री चौधरी,  काव्य

श्रीवास्तव, पुष्पा मिश्रा , पुनीता भटनागर, रैप सिंगर हर्ष,  शालिनी सिंह, दीप्ति जेटली,  को जरूर डॉ योगेश  चंद्र दीक्षित, शर्मिष्ठा वर्मा

 , , सुधा कौशल राज, पूनम श्रीवास्तव जी , सुधा कटिहार, किरण चौहान, , राजेश मल्होत्रा , ने देश स्वास्थ्य और करुणा पर सुंदर

कविता तुकबंदी करके सोशल नेट पर अपनी रचनाएं सांझा की है*

 *मैं दिल से धन्यवाद करूंगी आदरणीय सम्मानित गणों का , , ,  इस मुहिम में प्रतिभागी करने से युवाओं में बहुत प्रेरणा गई है लोग

जागरूक हो रहे हैं और काफी लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं*

 *बैदेही ऑनलाइन ओपन माइक मोहिम में प्रतिभागी करने वाले सभी लोगों को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से  प्रशस्ति पत्र

से सम्मानित भी किया जाएगा , , , जिसका उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना और अन्य लोगों को जागरूकता देना रहेगा यह

प्रशस्ति पत्र 12 अप्रैल को ऑनलाइन सोशल मीडिया पर सबको वितरित किए जाएंगे

 प्रशंसा पत्र के लिए अपना नाम और एक फोटो पर्सनल व्हाट्सएप पर भेज दे

विषय-  देश,  स्वास्थ्य,  कोरोना

अपनी रचना बैदेही के पोस्टर के साथ फेसबुक पर डालिए और डॉक्टर रूबी राज सिन्हा को Tag करिए

8 और 9 , 10 अप्रैल प्रतिभागी कर सकती हैं 12 अप्रैल को फेसबुक पर आप सबके प्रशस्ति पत्र अपलोड किए जाएंगे

*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
*संस्थापक अध्यक्ष*

*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन*

*( प्रतीक नारी शक्ति का )*
*घर-घर बैदेही- एक मदद छोटी सी*
*बैदेही घर-घर शुभकामना*
*बैदेही घुंघरू ग्रुप*

No comments:

Post a Comment