मंगल गुरु और शनि की युति की वजह से वैश्विक महामारी चल रही है , एवं 4 मई को मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर ही इसका प्रभाव कम हो सकता हैं

झिंझाना 4 अप्रैल। ज्योतिषाचार्य के अनुसार जनता धैर्य के साथ लोक डाउन  के नियमों का पालन करने से ही इस महामारी से अपने

आप को व देश को बचा सकती है। पंडित जी ने बताया कि मंगल गुरु और शनि की युति की वजह से वैश्विक महामारी चल रही है , एवं 4

मई को मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर ही इसका प्रभाव कम हो सकता हैं।

कस्बा निवासी  ज्योतिषाचार्य  पंडित वासुदेव सेमवाल  ने बताया कि इस समय पूरी दुनिया आर्थिक संकट और कोरोना वायरस

महामारी से जूझ रही है। रोगियों की और मृतकों की संख्या तेजी से

बढ़ रही है। अधिकतर देशों में लॉकडाउन है। भारत में भी सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है।

पं. बाशु देव  सेमवाल  के अनुसार मंगल, गुरु और शनि की युति की वजह से वैश्विक महामारी का प्रभाव कम हो सकता है।

 लेकिन इसके लिए जनता को धैर्य रखना होगा। सरकार द्वारा बताए गए लोक डाउन नियमों का पालन करने पर इस महामारी से बचाव

हो सकता है। पंडित जी के अनुसार 4 मई को मंगल कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। इसके बाद हालात में बदलाव दिखने लगेंगे। 14 मई को

गुरु वक्री हो जाएगा। इसके बाद जनता को और ज्यादा राहत मिल

सकती है। तब तक इन बड़े संकटों से निपटने के लिए जनता को अपने स्तर पर सावधानी रखनी होगी।
प्रेम चंद वर्मा

No comments:

Post a Comment