जरा लखीमपुर खीरी के श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशों के अनुपालन में थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम सासिया कालौनी में पेशेवर सासिया जाति के व्यक्तियों द्वारा छोटे स्तर पर सैकड़ों साल से तथा बड़े स्तर पर करीब 30 वर्ष से अबैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर कारोबार किया जा रहा रहा था। संकलित सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया

अभियान में 300 लीटर कच्ची अबैध शराब बरामद हुई।
10 कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा 10 भट्टियां, स्थाई पक्के टेंक तोड़े गए दो ट्रक  जलावनी लकडी व शराब बनाने के 6 ड्रम एवं अन्य उपकरण लाकर थाने पर दाखिल किए गए।
    सासिया ग्राम के जंगल में टीला पर 4 भट्टी व करीब 5 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। कुल लहन 15 कुन्तल व 14 भट्टियां नष्ट की गई।
1. सत्यकुमार पुत्र नोबत
2. शिवा पुत्र स्व0 अशोक
3. रंजीत पुत्र परमेश्वर
4. रविन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र राजेन्द्र
5. धर्मेंद्र पुत्र राजेंद्र
6. जयकुमार पुत्र स्व0 बलराम
    सभी जाति सासिया निवासी ग्राम सासिया कॉलोनी थाना मैलानी खीरी के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दो व्यक्तियो को मौके पर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बाकी अपराधियों की की तलाश की जा रही है जल्द ही उनको हिरासत में लेकर उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई करके  जेल भेजा जाएगा,/

जनपद लखीमपुर खीरी से
कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment