बेहतरीन शख्सियत के मालिक जनपद के कद्दावर नेता राज्यसभा के पूर्व सांसद पूर्व मंत्री जनाब अमीर आलम खां ने 2 लाख रुपये का
योगदान कोरोना वायरस से लड़ाई में माननीय प्रधानमंत्री फंड मे दिया है, और रुड़की रोड, हाईवे पर अपने भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज
को प्रशासन के हवाले किया है । जहां 100 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 200 PPe, किट ड्रेस प्रशासन को देंगे जिसे पहन
कर कोरोना मरीज का इलाज किया जा सकता है। उन्होंने दिखा दिया है कि क्यों उनकी क्लास जिले के नेताओं में सबसे अलग है। उनके
बेटे नवाजिश आलम बुढाना से विधायक रहे हैं। मैंने बड़े नजदीक से देखा है कि जनाब अमीर आलम साहब व उनके पुत्र नवाजिश
आलम खान ने कभी ये नहीं देखा कि हिंदू है या मुसलमान सबके काम कराए हैं बहरहाल अमीर आलम साहब उनके पुत्र नवाजिश
आलम खान, डॉक्टर रवीश आलम खान का ये कदम काबिले तारीफ है। इस परिवार ने हकीकत में दिल जीत लिया अल्लाह ईश्वर आपको सलामत रखे।
योगदान कोरोना वायरस से लड़ाई में माननीय प्रधानमंत्री फंड मे दिया है, और रुड़की रोड, हाईवे पर अपने भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज
को प्रशासन के हवाले किया है । जहां 100 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 200 PPe, किट ड्रेस प्रशासन को देंगे जिसे पहन
कर कोरोना मरीज का इलाज किया जा सकता है। उन्होंने दिखा दिया है कि क्यों उनकी क्लास जिले के नेताओं में सबसे अलग है। उनके
बेटे नवाजिश आलम बुढाना से विधायक रहे हैं। मैंने बड़े नजदीक से देखा है कि जनाब अमीर आलम साहब व उनके पुत्र नवाजिश
आलम खान ने कभी ये नहीं देखा कि हिंदू है या मुसलमान सबके काम कराए हैं बहरहाल अमीर आलम साहब उनके पुत्र नवाजिश
आलम खान, डॉक्टर रवीश आलम खान का ये कदम काबिले तारीफ है। इस परिवार ने हकीकत में दिल जीत लिया अल्लाह ईश्वर आपको सलामत रखे।
No comments:
Post a Comment