थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में माधवपुरम में आज कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 7:30 बजे मोटरसाइकिल पाए व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की
गई जिस जिसकी अभीतक कोई पुष्टि नहीं हुई है एक व्यक्ति रोड मार कर हमला किया घायल व्यक्ति ध्रुव मित्तल पिता रविंद्र कुमार मित्तल
है बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए अनमोल व यश पिता भूप बाल्मीकि से रंजिश थी लेकिन घायल ध्रुव कुमार हो गया
क्योंकि जब शोर मचा पकड़ो पकड़ो तो ध्रुव पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन गुरुकुल रोड मारकर घायल कर दिया थाना ब्रह्मपुरी की
पुलिस छानबीन कर रही है और दोषियों के ऊपर कारवाई कराने का आश्वासन दिया और ध्रुव को मेडिकल के लिए भेज दिया मौके पर
भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा पहुंचे उन्होंने ब्रहमपुरी इस्पेक्टर से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की इस्पेक्टर ब्रहमपुरी ने कहा जो
अपराधी हैं उनसे सख्ती से निपटा जाएगा बक्शा किसी को नहीं जाएगा मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट
गई जिस जिसकी अभीतक कोई पुष्टि नहीं हुई है एक व्यक्ति रोड मार कर हमला किया घायल व्यक्ति ध्रुव मित्तल पिता रविंद्र कुमार मित्तल
है बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए अनमोल व यश पिता भूप बाल्मीकि से रंजिश थी लेकिन घायल ध्रुव कुमार हो गया
क्योंकि जब शोर मचा पकड़ो पकड़ो तो ध्रुव पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन गुरुकुल रोड मारकर घायल कर दिया थाना ब्रह्मपुरी की
पुलिस छानबीन कर रही है और दोषियों के ऊपर कारवाई कराने का आश्वासन दिया और ध्रुव को मेडिकल के लिए भेज दिया मौके पर
भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा पहुंचे उन्होंने ब्रहमपुरी इस्पेक्टर से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की इस्पेक्टर ब्रहमपुरी ने कहा जो
अपराधी हैं उनसे सख्ती से निपटा जाएगा बक्शा किसी को नहीं जाएगा मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment