कोरोना वायरस को लेकर चौधरी इजहार बबलू ने युवाओं से की अपील

AIMIM सहारनपुर जिला अध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने कहां की कोरोना वायरस  के खतरे को भाप कर  जिस प्रकार जनता घर से

नहीं निकल कर सहयोग कर रही है वह सराहनीय है* और गले मिलने हाथ मिलाने से परहेज करें और लॉकडाउन का पालन करें

और घर पर ही रहे उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा युवा एक सकती है एक जिम्मेदारी भी है देश की आज इस मुश्किल की घड़ी में

 खासतौर पर युवाओं से निवेदन करता हूं कि वो सहारा बने अपने बुजुर्गों का और दिशा दे अपने से छोटे का पूरे परिवार का ख्याल रखें

*जिलाध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने सरकार से गरीब मजदूरों के लिए राहत की मांग की* ऐसी घड़ी में अगर सरकार मदद नहीं दे सकती

तो उद्योगपति व ऊपर दर्जे के लोग आगे आकर गरीबों की मदद व देश की मदद को आगे आए पूरा यूपी 27 मार्च तक लाकडॉन है

कोरोना से निपटने के लिए नगर निगम मनिल बस्तियों में साफ सफाई कराएं बहुत ज्यादा गंदगी फैली हुई है नगर निगम मनिल बस्तियों में

ध्यान दें नहीं तो वायरस के संक्रमण का एक लक्षण हो सकता है *जिसकी जिम्मेदार सहारनपुर नगर निगम नगर आयुक्त की होगी*

हबीबगढ़ के आसपास की कॉलोनियों में बुरा हाल न्यू वर्धमान कॉलोनी में बुरा हाल दुन पैलेस के सामने गलियारों में बहुत बुरा हाल

है  मोहल्ला नूर बस्ती सेक्टर 54  मैं बुरा हाल है पानी भरा हुआ है नालिया भरी पड़ी है जगह-जगह कूड़े के ढेर है नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए

No comments:

Post a Comment