27 मार्च तक कान्हा की नगरी बंद, सिर्फ जरूरी सेवाएं चलेंगी

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश को 27 मार्च तक लॉकडाउन करने की घोषणा के बाद मथुरा जिले में मंगलवार को

सभी बाजार बंद करा दिए गए। हालांकि मेडिकल स्टोर समेत 20 आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं है। पुलिस की गाड़ियां बाजारों में

घूमकर माइक से घोषणा करती रहीं। इस दौरान कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए।

मथुरा में अब तक कई लोग जांच करा चुके हैं। राहत की बात यह है कि यहां कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है। हालांकि धर्मनगरी

होने के कारण यहां विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं और कई स्थानों पर रह भी रहे हैं। इसलिए प्रशासन लगातार सतर्क है।

इसी बीच सरकार ने मंगलवार दोपहर को पूरा प्रदेश 27 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को संबोधित किया और सभी से स्थानीय जानकारी ली। स्थिति बिगड़ने

पर कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि मथुरा में स्थिति पूरी

तरह सामान्य है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। स्थिति बिगड़ने पर कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेने की जिम्मेदारी भी जिलाधिकारी को दी है।

मंगलवार की सुबह अधिकांश दुकानें खुल गईं थीं। लोगों ने दूध, दवाएं, किराना, पूजा सामग्री की खरीदारी की। सामान्य से कुछ

ज्यादा सामान खरीदा गया। मिठाई और कचौड़ी की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। चूंकि प्रशासन ने सोमवार को ही बाजार में भीड़ न

लगाने के निर्देश दे दिए थे और बरसाना, गोवर्धन, सौंख आदि स्थानों पर बाजार में भीड़ होने पर दुकानें बंद करा दी थीं।

मंगलवार की सुबह बाजार में भीड़ उमड़ने पर पुलिस ने सख्ती की और आवश्यक वस्तुओं के अलावा खुली दुकानों को बंद करा दिया।

जैसे-जैसे दिन चढ़ा पुलिस ने मिठाई और कचौड़ी की दुकानों को भी बंद कराया। साथ ही कुछ दुकानों के चालान भी काटे गए। दोपहर को

मुख्यमंत्री का आदेश आने के बाद पूरा बाजार बंद करा दिया। केवल मेडिकल स्टोर खुले रहे, जिन पर भीड़ एकत्र न होने के निर्देश दिए गए।

नवरात्र के लिए माता की चुनरी और नारियल की हुई खरीदारी

बुधवार से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। इसलिए मंगलवार को ही पूजा-सामग्री, माता की चुनरी और नारियल की दुकानें बाजार में सज गईं।

खरीदारी के लिए इन दुकानों पर भीड़ लगी रही। पुलिस ने इन दुकानों से भी भीड़ को हटाया। नवरात्र पर नौ दिन तक देवी की पूजा-अर्चना

की जाएगी। लॉकडाउन की स्थिति में लोग घरों में ही पूजा-अर्चना करेंगे।

No comments:

Post a Comment