मुज़फ़्फ़रपुर बिहार

जिलाधिकारी द्वारा  सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर

सिंह ने कहां कि होली का पर्व आपसी भाईचारे ,सौहार्द और पूरी मिल्लत के साथ मनाए। उन्होंने कहा कि होली उल्लास एवं रंगों का पर्व है जो हमे संदेश देता है कि समाज में आपसी सौहार्द बना रहे तथा सभी एक- दूसरे के सुख -दुख में साथ रहे ।एक दूसरे के

भावनाओं का आदर करें।।इसलिए गुजारिश है कि आपसी मिल्लत और प्रेम के साथ होली के पर्व को शानदार तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला गंगा -जमुना तहजीब का शानदार

मिशाल है। उम्मीद है कि हम इस पवित्र परंपरा को अक्षुण्ण रखेंगे। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों के सुझावों को बड़े ही गौर से  एवं धर्य के साथ सुना और उस पर अमल करने की बात भी कही ।डीएम ने स्पष्ट लहजे में कहा कि सभी विभाग इस मौके पर अपने-

अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करेंगे ।उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे में बाधा डालने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा ।जो भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग ,पीएचईडी,स्वास्थ्य

विभाग ,परिवहन, मद्य निषेध औरअग्निशमन विभाग को विशेष रूप से अपने दायित्वों के निर्वहन करने हेतु आगाह किया ।शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए सवाल को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मेंटेनेंस

के नाम पर अधिक देर तक कटौती ना करें ।उन्होंने कहा कि  एक कार्ययोजना बना ले और इस संबंध में उनसे विमर्श करें। कार्यपालक अभियंता, विद्युत द्वारा बताया गया की 9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया जाएगा और विद्युत की उपलब्धता हर

हाल में सुनिश्चित की जाएगी। वहीं बैठक में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक जय कांत ने कहा कि होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल होगी। सोशल मीडिया और अफवाह फैलाने वालों पर पैनी निगाह है ।उन्होंने कहा कि डीजे बजाने वालों  को चिन्हित कर अभी

से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ट्रिपल लोडिंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों को एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि धार्मिक स्थलों के आसपास एतिहातन विशेष

सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए ।वही होलिका दहन के लिए चिन्हित स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करने के भी टास्क दिए गए ताकि किसी तरह की असहज स्थिति उत्पन्न होने की संभावना नहीं रहे।  वरीय

पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी अपील की गई कि कहीं भी परेशानी हो तो प्रशासन को अवश्य सूचित करें। जिले में अमन बहाल करने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ हैं। शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ -साथ

माननीय जिला परिषद अध्यक्ष ,नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, एडीएम राजस्व ,दोनों अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी एसडीपीओ सभी थानाध्यक्ष और सभी महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment