क्रांतिकारी बाबा शाहमल की जन्म भूमि ग्राम बिजरौल मे सामाजिक संस्था एंटीक्रप्शन सोशल ट्रस्ट अॉफ इंडिया द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर गाँव मे जगह जगह फैली गंदगी को साफ किया व गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणो को जागरूक किया

बडौत
 अपने आस पास गंदगी ना फैलाने व ना फैलने देने की अपील की! संस्था के जिला अध्यक्ष धर्मबीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं जहां स्वच्छता होती है भगवान भी वहां

वास करते हैं व सकारात्मक उर्जा फैलती है व जहाँ गंदगी होती है वहाँ भगवान तो क्या घर के पित्तर भी दुर भाग जाते हैं व नकारात्मक उर्जा फैलती है! आज पुरी दुनिया में कोरोना वायरस का भूचाल आया

 हुआ है उसकी जड भी गंदगी ही है! जो वस्तु कुदरत ने हमारे लिये नही बनायी हम फिर भी उसका उपयोग करेंगें तो हमारी स्भय्ता खतरे में तो पडेगी ही! स्वच्छता व सावधानी यदि हमारे जीवन में बनी रहे

तो कोई भी बिमारी हमारे शरीर के पास नहीं आ सकती! इस अभियान के व्यवस्थापक विनोद कुमार खोबा ने स्वच्छता के साथ वातावरण शुध्दिकरण के लिए हर घर में नित्य हवन करने की अपील

की! जिससे दूषित हो रहा वातावरण भी शुद्ध किया जा सके.!कुदरत ने हमे जीवन दिया है तो हमारा भी कुछ फ्रज बनता है कि हम भी कुदरत को कुछ दे! एंन्टी क्रप्शन सोशल ट्रस्ट अॉफ इंडिया के

स्वच्छता अभियान को काबिल -ए-तारिफ बताते हुये ग्राम प्रधान पति रविन्द्र सिंह ने भी श्रम दान करके अभियान का शुभारंभ किया व अन्य कार्यकर्ता ओमबीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, रमेश चन्द, हरेन्द्र पहलवान, समन्दर सैन, सोराज सिंह, कवरपाल, मा. मांगेराम ताेमर ने श्रम दान किया

No comments:

Post a Comment